इस फेक चालान मैसेज से चुटकी में खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानिए कैसे बचें इस स्कैम से
भारत में आए दिन नए और अनोखे स्कैम देखने को मिल रहे हैं और इनमें से एक है ई-चालान स्कैम (E-Challan Scam), जो वाहन मालिकों के बीच तेजी से फैल रहा है। इसमें WhatsApp या SMS के जरिए “MParivahan” या “RTO” के नाम पर एक ई‑चालान भेजा जाता है। मैसेज खोलते ही जो जानकारी और लिखने का फॉर्मेट आप देखेंगे, वो आपको बिल्कुल वैध चालान महसूस कराएगा, लेकिन यह असल में स्कैमर्स द्वारा भेजा गया मैसेज होता है, जो आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली कर सकता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/wdx4PAs
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/wdx4PAs
No comments