iPhone यूज करते हो? तो Apple के सबसे बड़े अपडेट iOS 26 के बारे में जानें सब कुछ...
iOS 26 की रिहाई को लेकर Apple ने कुछ दिन पहले WWDC 2025 में बड़े अनाउंसमेंट्स किए थें, लेकिन इसे सामान्य अपडेट न समझिए, क्योंकि यह सिस्टम iPhone के UI और AI क्षमताओं के मामले में पूरी तरह से एक नया एक्सपीरिएंस लेकर आने वाला है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव है नया “Liquid Glass” डिजाइन, जो स्क्रीन आइकन, विजेट और कंट्रोल्स को एक ग्लासी-ट्रांसपेरेंट अनुभव देता है। अब उनमें डेप्थ के साथ फ्लूड मूवमेंट होगा, जो काफी हद तक visionOS से प्रेरित है। हमने यहां iOS से संबंधित कुछ अहम डिटेल्स दिए हैं।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/c5v2Z3I
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/c5v2Z3I
No comments