Breaking News

itel ने पहला किफायती AI फोन Super Guru 4G Max किया लॉन्च, जानें सबकुछ

itel ने भारत में पहला AI वाला फीचर फोन itel Super Guru 4G Max पेश कर दिया है। Super Guru 4G Max की कीमत 2,099 रुपये है। यह फोन 13 महीने की वारंटी और पहले 111 दिनों के अंदर फ्री रिप्लेसमेंट के साथ आता है। Super Guru 4G Max में 3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि कंटेंट देखने या मैसेज पढ़ने के अनुभव को बेहतर बनाता है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है। Super Guru 4G Max  फर्स्ट टाइम डिजिटल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/YXWzyLt

No comments