Breaking News

Latest Smartphones Under Rs 15,000: Realme, Oppo, Tecno सहित ये हैं 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन

कभी जो फीचर्स सिर्फ प्रीमियम फोनों में मिलते थे, जैसे 5G कनेक्टिविटी, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000mAh बैटरी या 50MP कैमरा, अब वो 15,000 रुपये से नीचे भी मिल रहे हैं। Realme, Oppo, Tecno, Itel और यहां तक कि Alcatel जैसे ब्रांड भी इस सेगमेंट में आ गए हैं और लेटेस्ट फोन में न सिर्फ 5G सपोर्ट है, बल्कि Android 15, ज्यादा RAM, फास्ट चार्जिंग और मजबूत बिल्ड भी देखने को मिल रही है। इस आर्टिकल में हम 15,000 रुपये के अंदर आने वाले उन्हीं नए और पावरफुल स्मार्टफोनों की बात करेंगे, सिर्फ फीचर नहीं, पूरी स्पेसिफिकेशन शीट के साथ।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/oEeQtFh

No comments