"दिल दें, OTP नहीं", UP Police ने दी चेतावनी, ध्यान नहीं दिया तो बैंक अकाउंट होगा खाली!
फिल्म ‘Saiyaara’ के थिएटर क्लिप्स आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कहीं लोग इमोशनल हो रहे हैं, तो कहीं प्यार का इजहार हो रहा है, तो कई जगह बेहोश भी हो जा रहे हैं। इसी पर तंज कसने वाला UP Police का एक X पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है। यूपी पुलिस का कहना है कि असल बेहोशी तो लोगों को तब आएगी जब प्यार के नाम पर ‘I love you’ के बाद OTP मांगा जाएगा और इसके बाद बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/J8Bh0Qs
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/J8Bh0Qs
No comments