1 आइडिया और Rs 2 लाख रुपये जीतो, साथ ही 80 हजार का फोन भी! जानें क्या है Nothing Incubator
लंदन-बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने भारत में पहली बार स्टूडेंट्स के लिए एक खास कंपटीशन लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Nothing Incubator’ है। इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ इनाम देना नहीं, बल्कि देशभर के यंग माइंड्स को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जहां वे अपने इनोवेटिव और क्रिएटिव टेक आइडियाज को एक इंटरनेशनल ब्रांड के सामने पेश कर सकें। इस इन्क्यूबेटर प्रोग्राम के तहत जीतने वाली टीम को 2 लाख रुपये कैश प्राइज, Nothing Phone (3) और कंपनी के साथ डायरेक्ट काम करने का मौका मिलेगा।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Yi8p7Jw
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Yi8p7Jw
No comments