Breaking News

HTC ने 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HTC Wildfire E4 Plus थाईलैंड में लॉन्च हो गया है। HTC Wildfire E4 Plus की कीमत थाईलैंड में THB 3,599 (लगभग 9,628 रुपये) है। यह फोन ब्लैक और लाइट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Wildfire E4 Plus में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है।यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/cVW13QC

No comments