Xiaomi का Smartphone Mi 8 इन खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 8 को बीजिंग में हुए एक ईवेंट में लॉन्च कर दिया है। इसे शाओमी की 8वी एनिवर्सरी के नाम पर रखा गया है। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले, डिस्प्ले के टॉप पर Notch, हाई-एन्ड हार्डवयेर, AI ट्रिक्स और एडवांस फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी गई है। जैसा की हम ने आपको पहले ही यह जानकारी दी थी कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SOC और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
यह भी पढ़े: Pixel 3 और Pixel 3 XL को लेकर सामने आई बड़ी ख़बर, इन फीचर्स के साथ पेश होंगे यह Smartphone
Xiaomi Mi 8 के स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस हैंडसेट में 6.21 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2248 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SOC प्रोसेसर है। शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें एडवांस इंफ्रारेड फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिनमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल, 4 ऐक्सिस ओआईएस, डुअल पिक्सल अॉटोफॉक्स और वीडियो डिटेक्सन के साथ है। फोन के फ्रांट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर, 1.8 माइक्रो पिक्सल और पोर्ट्रेट ब्यूटी के साथ है। यह हैंडसेट तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ हैं जिनमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Mi 8 की कीमत
इस स्मार्टफोन के कीमत की बात की जाए तो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,699 करीब (28,600 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 करीब (31,600 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 करीब (34,800 रुपये) है। इस हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट व्हाइट, गोल्ड, लाइट ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़े: अपने सबसे बड़े इवेंट में Xiaomi उठाएगा इन फ्लैगशिप Smartphone से पर्दा
कनेक्टिवीटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, फिंगरप्रिंट सेंसर, और USB टाइप-C मौजूद है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xv499a
No comments