Breaking News

4GB रैम के साथ Moto Z3 Play लॉन्च, इन फीचर्स से लैस है स्मार्टफोन

नई दिल्ली: Moto G6 और Moto G6 Play के बाद Moto Z3 Play को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 6 इंच फुल HD+ (1080x2160 pixels) की डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। और इसका स्नैपड्रैगन 636प्रोसेसर है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बेड के लिए बना ये खास AC, कश्मीर जैसी मिलेगी ठंडक

कंपनी इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 32GB व 64GB के दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। स्टोरेज को एसडीकार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Moto Z3 play के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ 12 MP और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 MP का है। वही सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 MP का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, USB Type-C, 3.5mm हैडजैक जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इस फोन का डाइमेंशन 156.5 x 76.5 x 6.7 मिलीमीटर है और फोन में पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है। Moto Z3 Play डीप इंडिगो कलर में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें- 8 जून को Blackberry key 2 होगा लॉन्च, डुअल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

बता दें कि 4 जून को Moto g6 और Moto g6 play को लॉन्च किया गया है। Moto 5S Play में 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है और यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है।

Moto G6 को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 5.7 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sBIzuM

No comments