कहीं भी ले जा सकते हैं ये AC, देता है ऐसी कूलिंग जिसका कोई जवाब नहीं
नई दिल्ली: तपती गर्मी से सभी लोग परेशान है और यही वजह है कि वो इन दिनों कहीं जाना पसंद नहीं करते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एसी की जानकारी देंगे , जिसे आप आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकते हैं और गर्मी से राहत पा सकते हैं। इसका नाम Coolala है, जो पोर्टेबल और सोलर पावर्ड एसी है। इसे Coolala कंपनी द्वारा बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Oneplus 6 के इस नए वेरिएंट की सेल आज, Amazon पर मिल रहे ये खास ऑफर
बता दें कि यह दुनिया का पहला पोर्टेबल एसी है,जिसे तपती गर्मी को देखते हुए तैयार किया गया है ताकी कहीं भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके और गर्मी से राहत मिल सके। इसकी खासियत यह है कि इसे यूज करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप इसे सोलर एनर्जी से चार्ज कर सकते हैं। फीचर की बात करें तो इसका पावर बैकअप 8 घंटे का है और यह 150 स्केवयर फीट के एरिया को बिलकुल चिल्ड कर देगा। साथ ही इसमें एलईडी लाइट भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल अंधेरे में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Idea ने 149 रुपए का नया प्री-पेड प्लान किया लॉन्च, मिलेंगे अनलिमिटेड फायदे
अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो kickstarter.com से Coolala एसी को ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि इसे खरीदने पर पावर बैंक, सोलर पैनल और एक्जॉस्ट होस भी आपको मिलेगा। इस एसी का पूरा वजन 3 किलो है और इसमें व्हील भी दिया गया है, जिसके जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। Coolala एसी को 6 वरिएंट में पेश किया गया है। इसकी सबसे कम कीमत 13503 रुपए है और टॉप मॉडल की कीमत 30,874 रुपए रखी गई है।बता दें कि इसमें वर्ल्ड का मोस्ट पावरफुल माइक्रो एयर कंप्रेसर दिया गया है। तो देर की बात की आज ही इस एसी को ऑडर करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sEFLwj
No comments