Adidas और Puma की छुट्टी कर देगा Xiaomi का नया जूता, कीमत इतनी कम नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने नए शूज और बैकपैक को लॉन्च किया है। इन प्रोेडक्ट को पेश करने के साथ ही कंपनी ने साफ कर दिया है कि उसका ध्यान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भी है। कंपनी ने अभी अपने इन दोनों प्रोडक्ट को चीन में पेश किया है।
यह भी पढ़े: Patrika .com/gadget-news/oneplus-asphalt-cup-will-see-gamers-compete-for-a-oneplus-7-2942219/?ufrm=ceod">Oneplus दे रहा मोटी कमाई का मौका, बस ये गेम खेलिए और घर ले जाइए 5 लाख
Commuter बैकपैक और mi sports sneakers 2 की कीमत
बैकपैक की कीमत चीन में 249 RMB (करीब 2,625 रुपए) है। वहीं Mi Sports Sneakers 2 की कीमत 199 RMB (करीब 2,098 रुपए) है। दोनों ही प्रोडक्ट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com पर चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़े: सिर्फ 29,000 रुपये में मिल रहा है iPhone X, इस जबरदस्त मौके का ऐसे उठाएं फायदा
कैसा है Commuter बैकपैक
Commuter बैकपैक रिमूवेबल फ्रंट पॉकेट के साथ मिलेगा साथ ही इसमें आप नोटबुक के साथ 15.6-इंच साइज का लैपटॉप रख सकते हैं। साथ ही बैकपैक के साइड में 2 पॉकेट दी गई है।
कैसा है Mi Sports Sneakers 2
Mi Sports Sneakers 2 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Men और Women दोनों के लिए है। इस जूते को 39 साइज से लेकर 46 साइज में पेश किया है। इसे ग्राहक चार कलर ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस जूते को लेकर यह कहा है कि इसे वाशिंग मशीन में भी आसाने से साफ किया जा सकता है।
जूते के लुक की बात की जाए तो यह स्पोर्ट शूज की करह ही बेहतर दिखता है। Sports Sneakers 2 जूते का वजन पहले पेश किए गए Sports Sneakers जैसा ही हल्का होगा। हालांकि भारत में इन प्रोडक्ट के लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े: इस मामले में Samsung ने Apple को पछाड़ा, जानें क्या है मामला
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LHxPC9
No comments