Breaking News

फोन साफ़ करते समय ना करें ये गलती, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

नई दिल्ली: मार्केट में कई तरह के स्मार्टफोन्स मौजूद है जो शानदार फीचर्स से लैस होते हैं लेकिन इन स्मार्टफोन्स का रख रखाव भी काफी करना पड़ता है। अगर आप इनका रख-रखाव सही से नहीं करते हैं तो ये जल्दी खराब होने लगते हैं। कुछ लोग अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर साफ़ करते रहते हैं ऐसा करना तो ठीक है लेकिन सही तरीके से फोन साफ़ नहीं करने की वजह से कई बार आपका फोन खराब हो जाता है। अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या होती है तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना खराब किए हुए अपना फोन साफ कर सकते हैं।

अक्सर लोग अपने फोन को जल्दी चमकाने के लिए उसे लिक्विड क्लीनर से फाफ करने लगते हैं और किसी भी कपडे से उसे साफ़ करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ध्यान रखें कि आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। अगर आप ऐसी किसी समस्या में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आज से ही नीचे दिए गए टिप्स फॉलो करना शुरू कर दें।

ऐसे साफ़ करें अपना फोन

  1. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अपने स्मार्टफोन को साफ़ करने से पहले उसे उसकी बैटरी निकाल दें। अगर बैटरी इनबिल्ट है तो अपना फोन स्विचऑफ कर दें।
  2. जब भी आप अपने फोन को साफ़ कर रहे हो तो आप उसपर लगे हुए फोन कवर को निकाल दें।
  3. कई लोग फोन को किसी भी कपडे से साफ़ करते हैं लेकिन ऐसा करने से स्क्रीन पर स्क्रैच लग सकता है। इसलिए हमेशा अपने फोन को सूती कपडे से ही साफ़ करें।
  4. फोन को किसी लिक्विड से साफ़ करने से पहले आपको इसे सूखे सूती कपडे से साफ़ कर लेना चाहिए।
  5. अगर आप लिक्विड से फोन साफ़ करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसे स्क्रीन के बीच पर ही इस्तेमाल करें, अगर ये कोनों में चला गया तो इससे आपका फोन खराब हो सकता है।
  6. कभी भी अपने हेडफोन पोर्ट या चार्जिंग पोर्ट को गीले कपड़े से नहीं साफ़ करना चाहिए। ऐसा करना आपके फोन को ख़राब कर सकता है।
  7. फोन को साफ़ करने के लिए हमेशा मार्केट में मिलने वाला लिक्विड ही इस्तेमाल करना चाहिए ये आपके फोन के लिए अच्छा रहता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MabhLu

No comments