Breaking News

BSNL 786 Eid Mubarak पैक देगा हर दिन 2 जीबी डेटा, वैधता है 90 दिन

bsnl-786-eid-mubarak-plan-offers-2gb-data-per-day-free-voice-calls-for-90-days-786

BSNL 786 Eid Mubarak पैक
BSNL 786 ईद मुबारक पैक आया है, जो यूज़र को ईद-उल-फितर के मौके पर 'सौगात' देगा। रमज़ान महीने के अंत में यूज़र के लिए एसटीवी 786 पैक उतारा गया है, जो यूज़र को हर दिन 2 जीबी डेटा देगा। साथ में मिलेगा 100 एसएमएस का लाभ। इसके अतिरिक्त मुफ्त वीडियो कॉल का लाभ दिल्ली और मुंबई सर्कल में भी दिया जाएगा। पैक की वैधता 15 दिन रहेगी, जो 12 जून से लेकर 26 जून तक होगी।

यह रिपोर्ट टेलीकॉम टॉक ने दी है। पिछले साल बीएसएनएल का 786 पैक नए पैक से कम लाभ के साथ आया था। पहले इस पैक में यूज़र को 3 जीबी डेटा ऑफर किया गया था, जिसकी वैधता 90 दिन के लिए थी। यह पैक 786 मूल्य के कॉलिंग लाभ के साथ आया था। पैक में एसएमएस का फायदा नहीं था।

पिछले साल की ईद पर एक अन्य नया प्रीपेड पैक भी उतारा गया था। यह 599 रुपये वाला पैक था, जो अपने यूज़र को 507 रुपये दे रहा था। साथ ही अलग से 207 रुपये वॉयस कॉल के लिए दिए जा रहे थे। यानी, कुल लाभ 786 रुपये का था। पैक की वैधता 30 दिन की थी। इसमें 10 ऑन-नेट मैसेज थे और डेटा का लाभ नहीं था।

ध्यान रहे, Jio से मुकालबा करने के लिए BSNL नया प्लान लेकर भी आई थी, जो यूज़र को 4 जीबी दैनिक डेटा का लाभ देगा। यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा। इस पैक की कीमत होगी 149 रुपये। बता दें कि नया BSNL पैक FIFA World Cup Special है, जो 149 रुपये एसटीवी वाला है। यह पैक पूरा फीफा वर्ल्ड कप सीज़न तक लागू रहेगा, जिसकी अवधि 12 जून से 15 जुलाई है। यह पैक, Jio के 149 रुपये वाले पैक को टक्कर देगा, जिसमें 3 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। इसमें यूज़र को 100 एसएमएस हर दिन 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं।


No comments