Moto G6 और G6 Play 4 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर व कीमत
नई दिल्ली : Motorola कल यानी 4 जून को अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Moto g6 और Moto g6 play है। इसे दिल्ली में एक इवेंट के दौरान सुबह 11.30 बजे के करीब पेश किया जाएगा। बता दें कि Moto g6 का Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल किया जाएगा, जबकि Moto g6 play की बिक्री Flipkart पर की जाएगी।
Moto g6 के फीचर की बात करें तो Moto g6 में 5.7 इंच की फुल HD+ आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 12MP का और दूसरा 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो वजर्न पर काम करता है।
यह भी पढ़ें- सरकार का नया फरमान, अब Facebook और Whatsapp को यूज करने पर देना होगा टैक्स
खबरों की मानें तो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को दो वरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 3GB और 4GB रैम वेरिएंट शामिल है। वहीं इन दोनों के साथ 32GB और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
दूसरी तरफ मोटो G6 प्ले में 5.7 इंच का HD+ प्लस आईपीएस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 427, 3GB+32GB और 4GB+64GB की इंटरनल स्टोरोज दी गई है। इसमें रियर कैमरा 13 MP और फ्रंट कैमरा 5 MP का है साथ ही इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
Moto g6 play में भी Moto g6 की तरह 5.7 इंच का HD+ प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 427 है। वहीं इस फोन को भी दो वेरिएंट 3GB और 4GB रैम में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 32GB और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि फोटोग्राफी के लिए रियर में सिर्फ एक कैमरा दिया गया है, जो 13MP का है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 5MP का कैमरा दिया है। इसकी बैटरी भी Moto g6 से ज्यादा है। इसमें पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sDeE4q
No comments