Paytm ने पेश किया धांसू फीचर अब Live Chat केे साथ देखें TV भी
नई दिल्ली: अभी तक आप पेटीएम ऐप की मदद से पेेमेंट और पैसे ट्रांसफर करते थे लेेकिन अब इस ऐप में यूज़र्स के लिए सुविधाएं और भी बढ़ा दी गई है। अब यूज़र्स के लिए मनोरंजन और चैट विकल्प को भी पेश किया गया है। पेटीएम ने अपने फीचरों के लिस्ट में अब लाइव टीवी, न्यूज, एंटरटेनमेंट और गेम व क्रिकेट टू इनबॉक्स का फीचर भी जोड़ दिया है। पेटीएम इनबॉक्स कंपनी की यह सर्विस है, जिसमें यूजर्स अपने दोस्तों, परिवार के सदस्य या किसी जानने वाले से चैट कर सकते हैं और पैसे भेज या मांग सकते हैं।
पेटीएम में गेमिंग फीचर को लेकर पहले भी ख़बरें आ चुकी है कि कंपनी अपने ऐप में फीचर टेस्ट कर रही है। इसके अलावा यूज़र्स पेटीएम पर अपनी पसंद की न्यूज़ को वर्गीकृत कर सकते हैं साथ ही यूज़र्स कई न्यूज़ चैनल और म्यूजिक चैनल भी देख सकते हैं। इस नए फीचर को लेकर कंपनी को यह उम्मीद है कि अब पेटीएम पर यूज़र्स पहले से ज्यादा समय बिताएंगेे।
पेटीएम ने बताया कि उसने कई कंटेंट प्रोवाइडर से इस नए फीचर के लिए करार किया है। कंपनी नए फीचर की लिस्ट में 'गेम' सेक्सन भी जोड़ने जा रही है जो फिलहाल बीटा टेस्टिंग मोड में है। वहीं कंपनी का कहना है कि बीटा मोड में इस फीचर को सकारात्मक प्रतिकिया मिली है। पेटीएम यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक गेम चुन सकते हैं। पेटीएम ने आगे यह भी बताया कि ये फीचर आईओएस यूजर्स को इस हफ्ते के अंत तक मिल जाएगा जबकि एंड्रॉयड यूजर्स को ये फीचर अगले हफ्ते तक मिलेंगे। बता दें पेटीएम के ये सभी फीचर यूज़र्स को फ्री में मिलेंगे।
पेटीएम ने हाल ही में 29 अरब अमरीकी डालर की वार्षिक सकल लेनदेन रन-रेट पार कर लिया था। पेटीएम मोबाइल भुगतान के साथ-साथ बैंक सेक्टर के माध्यम से लेनदेन में मजबूत वृध्दि देख रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MBrtWk
No comments