Xiaomi Redmi 6 लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Redmi 6 और Redmi 6A लॉन्च कर दिए। Redmi 6 बीते साल के कंपनी के लोकप्रिय Redmi 5 स्मार्टफोन का अपग्रेड है। अहम खासियतों की बात करें तो शाओमी रेडमी 6 में फेस अनलॉक, 18:9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। दावा किया गया है कि Redmi 6 का कैमरा और फेस अनलॉक एआई क्षमताओं के साथ आता है। इसके अलावा फोन Xiao Ai असिस्टेंट से भी लैस है। आइए आपको हम रेडमी 6 के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Redmi 6 की कीमत और उपलब्धता
चीनी मार्केट में Redmi 6 हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा। घरेलू मार्केट में रेडमी 6 की पहली सेल 15 जून को आयोजित होगी। इतना तो यह है कि Redmi 6 आने वाले दिनों में भारत में भी लॉन्च होगा।
Redmi 6 स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी।
अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
Best Mobile Under Rs.10000, Rs.20000, Rs.30000, Rs.40000 Choose Your On Budget Smartphone Best Mobile In March 2020 Under Rs.10000, ... Smartphone At Your Budget With Best Phone Under.com Unbuyist Review
ReplyDelete