Breaking News

Asus Zenfone Max Pro M1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट के लिए इंतजार खत्म, इस दिन होगा बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Asus ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। साथ ही अासुस नेे अपने इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की थी। हालांकि, अब तक इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री भारत में उपलब्ध नहीं कराई गई थी। आखिरकार अब इस वेरिएंट की सेल 26 जुलाई से होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें: Apple यूज़र्स के लिए बुरी ख़बर: भारत में बंद हो सकता है iPhone, ये है कारण

Asus Zenfone Max Pro M1 कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट को पेश किया था। इनमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। वहीं, 26 जुलाई से सेल के लिए आने वाले 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इस नए वेरिएंट में बाकी स्पेसिफिकेशन्स पुराने मॉडल की ही तरह ही रहेंगे केवल इसके बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसके फ्रंट पर मौजूद है। ग्राहक इस वेरिएंट को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Asus Zenfone Max Pro M1 स्पेशिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.99-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। इसके साथ ही यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर एसओसी पर बेस्ड है। इसके 64GB स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एक स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। बाद में इसमें एंड्रॉयड P और एंड्रॉयड Q का भी अपग्रेड दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Oppo का ये डुअल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ आपकी सोच से भी सस्ता, जानें नई कीमत

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 199 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है और 25.3 घंटे तक 1080p पर वीडियो देखा जा सकता है। साथ ही फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LdtwD5

No comments