Breaking News

ये हैं दुनिया के सबसे बेहतर कैमरे वाले 5 स्मार्टफोन्स, फोटोग्राफी में देते हैं DSLR को टक्कर

नई दिल्ली: अगर आप भी फोटोग्राफी के शोकिन हैं और बेहतर कैमरे वाला कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। किसी भी स्मार्टफोन का कैमरा उसका सबसे अहम फीचर होता है। वहीं, ग्राहक भी किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसके कैमरे को जरूर देखना चाहते हैं। 19 अगस्त को वल्ड फोटोग्राफी डे है जिसे देखते हुए आज हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट ले कर आए हैं जो कैमरे के मामले में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स हैं।

Google Pixel 2 XL: गूगल का यह डिवाइस आज के समय का सबसे बेहतर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन के जरिए आप बेहतर से बेहतर तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की लिस्ट में यह अभी तक का सबसे बेहतर स्मार्टफोन है।

Apple iPhone X: एप्पल का यह फ्लैगशिप आईफोन अपने कैमरे सेक्शन में दूसरा सबसे बढ़िया स्मार्टफोन है। यह आईफोन 12 और 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कंपनी का पहला बेजल लैस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy S9+: सैमसंग का गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन फोटोग्राफी के मामले में बेहतर स्मार्टफोन्स है। लेकिन, गैलेक्सी एस 9 प्लस तीसरा सबसे बेहतर स्मार्टफोन है। फोन में 12 और 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Apple iPhone 8+: बेहतर कैमरे के मामले में हमारी लिस्ट का चौथा स्मार्टफोन आईफोन 8 प्लस है। इस आईफोन में भी डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Note 8: बेहतर कैमरे वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में 5 वां हैंडसेट गैसेक्सी नोट 8 है। यह स्मार्टफोन भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसका पहला सेंसर12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nAB3O0

No comments