Breaking News

अब आउट ऑफ स्टॉक का नहीं होगा डर, Redmi 5A और Note 5 Pro की ओपन सेल आज

नई दिल्ली: Xioami का Redmi 5A स्मार्टफोन आज सेल के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट की सेल अॉनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर की जा रही है। गौरतलब है कि Redmi 5A को 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम में उतारा गया है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये और 6,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन को ग्राहक गोल्ड, ग्रे, ब्लू और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।

Xioami के इस फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर मिल रहा है। ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहक 5 प्रतिशान का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4GHz क्वॉड-कॉर स्नैपड्रैगन का 425 प्रोसेसर है और यह फोन MIUI 9 पर बेस्ड ऐंड्रॉयड नूगा पर चलता है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Redmi Y2 स्मार्टफोन की सेल आज, जानें बुक करने का आसान तरीका

फोटोग्राफी के लिए Redmi 5A में अपर्चर f/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wifi, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गयी है।

बता दें कि अब Redmi Note 5 Pro को फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में खरीदा जा सकता है। इसे दो रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो रियर कैमरा दिया है, जबकि सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैंमरा है। यह फोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर काम करता है। पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KNf4w8

No comments