Breaking News

JIO Phone 2 से भी सस्ता फोन Nokia ने किया लॉन्च, 21 दिन चलेगी बैटरी

नई दिल्ली: Jio Phone के बाजार में उतरने के बाद बहुत ही कंपनियां अपने फीचर फोन को मार्केट में उतारना चाहती है, लेकिन नोकिया एक मात्र ऐसी कंपनी है जो यूजर्स को अपनी ओर कैसे खीचा जाए ये अच्छे से जानती है तभी तो दमदार फीचर के साथ नोकिया ने एक बार फिर यूजर्स के दिलों पर राज करने के लिए अपना नया फीचर फोन पेश कर दिया है जिसकी बाजार में सीधी टक्कर जियो से देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Redmi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को आज Online और दुकानों पर खरीदनें का मौका

Nokia ने नोकिया 106 (2018) को लॉन्च किया है। यह फीचर फोन 2013 में लॉन्च हुए नोकिया 106 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 21 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक का टॉकटाइम देगा। इसकी कीमत करीब 1,700 रुपये रखी गयी है और यह ग्राहको को ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल इस महीने से ही की जाएगी। फिलहाल यह भारत में कब लाया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- 5 महीने तक FREE में देखें 650+ HD और SD चैनल, ये कंपनी दे रही ऑफर

Nokia 106 (2018) में 1.8 इंच QQVGA (160x120 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक एमटी621डी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4MB रैम दिया गया है और स्टोरेज के लिए 4MB स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। वही फोन में यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, FM रेडियो और LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 800mAh की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 111.15 x 49.5 x 14.4 मिलीमीटर है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स और 500 टेक्स्ट मैसेज स्टोर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जियो फोन 2 को हाल ही में ओपेन सेल में लगाया गया था, जहां ग्राहकों को 200 रुपये का कैशबैक मिल रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Dkv8Wl

No comments