Breaking News

Redmi 6A की आज फ्लैश सेल, 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi 6A को आज फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। यह फोन Redmi 5A का अपग्रेडेड वर्जन है। इसे हैंडसेट को ग्राहक एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स Amazon India और शाओमी के Online store पर दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। Redmi 6 को Redmi 6 pro के साथ इस साल ही पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को दिया ऐसे मात, JIO ने मारी बाजी

Redmi 6A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 6,599 रुपये और 2 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को ग्राहक ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। ग्राहक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

Redmi 6A में 5.45-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6 पर कार्य करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में सेंसर f/2.2 अपर्चर व एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ फोन में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 5 रुपये का टूथपेस्ट आपके मोबाइल की टूटी स्क्रीन को कर देगा फिक्स

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4जी VoLTE-इनेबल ड्यूल nano-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो दिया गया है। पावर के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

गौरतलब है कि कंपनी ने Redmi 6A के साथ Redmi 6 और Redmi 6 Pro को भी भारत में लॉन्च किया था। Redmi 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। वहीं Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TcXGGA

No comments