Breaking News

Redmi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को आज Online और दुकानों पर खरीदनें का मौका

नई दिल्ली: Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi 6 को आज फ्लैश सेल में ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट और शाओमी के ऑनलाइन वेबसाइट पर लगाया जाएगा। इसके 3 जीबी व 32 जीबी वेरिएंट को ग्राहक आज खरीद सकते हैं। इसके बिक्री दोपहर 12 बजे से की जाएगी। बता दें कि इस हैंडसेट को Redmi 6A और Redmi 6 Pro के साथ पेश किया गया था। वहीं Redmi 6A को आज ओपेन सेल में बेचा जाएगा।

Redmi 6 में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन मीयूआई 9 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर कैमरे हैं, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है।

पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उतारा जा रहा है। वहीं स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। Redmi 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है।

Redmi 6A में 5.45-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 720×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 8.1 Oreo-बेस्ड MIUI 9.6 पर कार्य करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में सेंसर f/2.2 अपर्चर व एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ फोन में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में वाई-फाई, 4जी VoLTE-इनेबल ड्यूल nano-सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो दिया गया है। पावर के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi 6A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 6,599 रुपये और 2 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QGFfIM

No comments