Vivo Y95 बजट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने Y सीरिज का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे Vivo Y95 के नाम से पेश किया गया है जो 4 जीबी रैम और 64जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसके खासीयत की बात करें तो यह डिवाइस 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A7 (2018) पर मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए
Vivo Y95 कीमत और ऑफर्स
भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये है। ग्राहक इस हैंडसेट को ऑफलाइन स्टोर और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं, इस डिवाइस को Flipkart, Amazon और Paytm पर 26 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके लॉन्चिंग ऑफर के तहत वीवो नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पेश कर रहा है। साथ ही Paytm इसके खरीदारी पर 1,500 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से भी मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 6T खरीदने का सबसे सही मौका, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट
Vivo Y95 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Vivo Y95 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.22 इंच (1520 x 720 पिक्सल) 'हैलो फुलव्यू' डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एफ2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सकेंडरी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4030 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P2eYmL
No comments