Breaking News

10GB रैम के साथ 18 दिसंबर को Lenovo Z5s होगा लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स

नई दिल्ली: Lenovo अपने नए स्मार्टफोन Z5s को 18 दिसंबर को चीन में लॉन्च करने जा रहा है। वहीं लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट के कुछ फीचर्स लीक हुए है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 10 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। कुछ दिनों पहले खबर मिल रही थी कि कंपनी 8 जीबी रैम के साथ फोन को उतारेगी।

इसके अलावा खबर है कि Lenovo z5s में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और फोन में 6.3 इंच फुल HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित जे़डयूआई 10 पर काम करेगा। पावर के लिए फोन में 3,120 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- OnePlus 6T McLaren Edition की सेल आज, मिल रहा शानदार ऑफर्स

फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। दरअसल चेंग ने कैमरा सैंपल भी साझा किया है, जिससे तीन रियर कैमरा होने की जानकारी मिल रही है। इतना ही नहीं एक पोस्ट में दावा किया गया है कि इस हैंडसेट के ट्रिपल कैमरा सेटअप से Xiaomi MI8 फ्लैगशिप से बेहतर फोटो ले सकते हैं। बता दें कि Xiaomi MI8 में 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने Lenovo A5 और Lenovo K9 को भारत में लॉन्च किया गया है। Lenovo K9 को 8,999 रुपए में और Lenovo K5 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज को 5,999 रुपये में सेल किया जाएगा, जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपए में पेश किया है। Lenovo A5 में 5.45-इंच डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13-मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Lenovo K9 में 6-इंच HD+ आईपीएस डिस्प्ले है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट है। फोटोग्राफी के लिए Lenovo K9 के रियर और फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं। ये दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के हैं। पावर के लिए फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EkV2K1

No comments