Breaking News

इस तरकीब से घर बैठे हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये, आज ही करें आवेदन

नई दिल्ली: आज कल दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में अधिकतर लोग अपने घर, कमरे और दुकानों को रेंट पर देकर घर बैठे मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा कई लोग रेंटर की दिक्कत की वजह से अपने घर और दुकान को रेंट पर देना नहीं पसंद सकते हैं। ऐसे में वो लोग अपनी निजी प्रोपर्टी में ATM लगा कर बिना किसी दिक्कत के मुनाफा कमाना चाहते हैं। लेकिन कई लोगों को इसके लिए कहां और कैसे आवेदन करें इसकी जानकरी नहीं होती है। अगर आप भी अपने निजी प्रोपर्टी में ATM लगाना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है।

जानें नियम

इसके लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं जैसे आपके पास ग्राउंड फ्लोर पर 40-80 स्क्ववॉयर फुट की जगह होनी चाहिए। इसके लिए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए। जहां पर आप ATM लगवाना चाहते हैं वहां कम से कम 100 मीटर तक कोई दूसरा ATM नहीं होना चाहिए।

ATM लगवाने के लिए ऐसे करें आवेदन

ATM लगवाने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर अपनी निजी प्रोपर्टी की डिटेल भरनी होगी। इसके साथ ही आपको ATM लगवाने वाली जगह का कम से कम आधे घंटे का वीडियो भी अपलोड करना होगा। आपको बता दें भारत में टाटा इंडिकैश एटीएम, मुथूर एटीएम और इंडिया वन एटीएम कंपनियां ATM लगाती है। एटीएम लगवाने के लिए आप इन कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

ATM लगवाने से ऐसे होगी कमाई

मुथूर एटीएम और इंडिया वन एटीएम कंपनियां ATM लगवाने पर प्रोपर्टी के मालिक को हर महीने तय किए गए किराए देती हैं। वहीं, तीसरी कंपनी टाटा इंडिकैश एटीएम लगवाने के आपको हर महीने किराया नहीं देगी लेकिन आपको हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन देगी। यानी जितना ज्यादा ट्रांजेक्शन उतनी ज्यादा कमाई। अगर हर दिन100 से ज्यादा ट्रांजेक्शन होते हैं तो 1 महीने की कमाई 90 हजार से 1 लाख तक हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BjlaSy

No comments