अब इस देश में Apple नहीं बेच सकेगा iPhone
नई दिल्ली: अमेरिकी की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Apple को चीन की तरफ से झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन में अब आईफोन्स बेचने पर कोर्ट की तरफ से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बात की जानकारी चिप मेकर कंपनी क्वॉलकॉम ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब एप्पल iPhone 6S के बाद आए आईफोन्स के मॉडल्स को चीन में बेच नहीं सकेगा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ मेगापिक्सल देखकर ना खरीदें कैमरे वाला स्मार्टफोन, ये चीज़ें देखेंगे तो मिलेगी DSLR वाली पिक्चर क्वालिटी
यह भी पढ़ें: Asus Zenfone Max M2 और Zenfone Max Pro M2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
आपको बता दें एप्पल ने iPhone 6S के बाद iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max को पेश किया है। अब कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी इन आईफोन्स को चीन में नहीं बेच सकेगी। अगर ऐसा होता है तो एप्पल के रेवेन्यू पर ख़राब असर देखने को मिल सकता है क्योंकि, चीन की जनसंख्या पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: पुराने कपड़े फेंकने से पहले पढ़ लें ये ख़बर, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं लाखों की कमाई
यह भी पढ़ें: हफ्ते भर में 40,000 रुपये आपके अकाउंट में भेज देंगी ये वेबसाइट्स, जमकर होगी कमाई
एप्पल की तरफ से अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी चीन में उनके ग्राहकों के लिए सभी आईफोन्स मॉडल उपलब्ध होंगे। वहीं, एप्पल अभी कोर्ट के फैसले को लेकर विचार विमर्श कर रहा है। चीन में आईफोन्स पर प्रतिबंध लगता है तो अब देखना ये होगा कि क्या कंपनी अपने बाकी के आईफोन्स को वापस मंगवाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: 4000mah बैटरी के साथ Huawei Enjoy 9 लॉन्च, कल होगी पहली सेल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PuHFJ7
No comments