Breaking News

नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Coolpad Cool Play 8, कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Coolpad Cool Play 8 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इस हैंडसेट को कंपनी ने Cool Play 7C की सफलता के बाद पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में 999 युआन करीब (10,300 रुपये) है। इस कीमत में ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक इस हैंडसेट को ब्लैक और ब्राइट रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। भारत में इस डिवाइस को कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: 9,999 रुपये में Nokia 6.1 plus और Nokia 5.1 Plus आज खरीदने का मौका

Coolpad Cool Play 8 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुलएचडी प्लस आईपीएस नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (2246x1080) पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 PPI है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 81% है। यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Cool UI 9.0 पर चलता है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक MT6750 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-टी860 एमपी2 ग्राफिक्स है। जैसा हमने आपको पहले ही बताया है रैम 4 जीबी व इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2000 डिस्काउंट के साथ ओपन सेल में Redmi note 6 pro को खरीदने का मौका

Coolpad Cool Play 8 कैमरा

फोटो और वीडियो लेने के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे एफ/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका डाइमेंशन (155.5 x 74.8 x 8.5) मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम है। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन को 4000 एमएएच की बैटरी पॉवर देने का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S9eFsr

No comments