हर स्मार्टफोन कैमरे में होता है ये फीचर, आप भी अपनी तस्वीर को बना सकते हैं DSLR जैसा
नई दिल्ली: हर किसी को अपनी तस्वीरें खिंचवाना पसंद होता है, ऐसे में लोग DSLR कैमरे से अपनी तस्वीरें खिंचवाते हैं, लेकिन जब बात स्मार्टफोन कैमरे की आती है तो लोगों को DSLR वाली क्वालिटी नहीं मिलती है। दरअसल DSLR काफी महंगा होता है और इसी वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है। लेकिन स्मार्टफोन के कैमरे में लोगों को वो क्वालिटी नहीं मिलती है जिसकी उन्हें तलाश रहती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसनी से अपने स्मार्टफोन के कैमरे से DSLR जैसी तस्वीरें ख़ींच सकते हैं।
ये फीचर आएगा काम
आपको बता दें कि ज्यादातर स्मार्टफोन्स में ये फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप फोटोज को ऐसे क्लिक कर सकते हैं जैसे DSLR में क्लिक करते हैं। इसके लिए आपको एक ख़ास तरह का मोड सेलेक्ट करना पड़ता है जिससे आपकी तस्वीर एकदम डीएसएलआर जैसी क्लिक हो जाती है।
ये है वो मोड
आपको DSLR जैसी तस्वीर क्लिक करने के लिए बस पोट्रेट मोड सेलेक्ट करना पड़ता है इसके बाद जब भी आप फोटो क्लिक करेंगे तब आपको DSLR जैसी पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
ऐसे काम करता है ये फीचर
बता दें कि आपके स्मार्टफोन में वैसे तो कई सारे फीचर्स होते हैं लेकिन पोट्रेट मोड ऑन करने के बाद जब भी आप पिक्चर क्लिक करते हैं तो आपका कैमरा ऑब्जेक्ट पर ही फोकस करता है और बाकि का बैग्राउंड ब्लर हो जाता है जिससे DSLR वाला इफ़ेक्ट मिलता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CgipmJ
No comments