Breaking News

Redmi Note 5 Pro पर मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट, जानिए अन्य ऑफर्स

नई दिल्ली: अगर स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो Xiaomi आपको एक खास मौका दे रहा है, जिसके तहत इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी सेल अमेजन इंडिया पर की जा रही है जहां फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- BSNL ने 3 नए प्लान किए पेश, हर दिन यूजर्स को मिलेगा 20GB डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग

Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 17,999 रुपये है। इसके अलावा अगर HDFC के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से EMI पर फोन खरीदते हैं तो 5फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। वहीं

Redmi Note 5 Pr में 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 630 और 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम विकल्प के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- कल Asus Zenfone Max M2 की पहली सेल, Flipkart दे रहा बंपर ऑफर

रेडमी नोट 5 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 485 सेंसर है जिससे 1.25 माइक्रोन-मीटर पिक्सल के साथ तस्वीरें कैप्चर होती हैं। वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सोनी आईएमएक्स375 सेंसर और ऐपरचर एफ/2.2 व एलईडी लाइट के साथ है। पावर के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

गौरतलब है कि कल यानी 18 दिसंबर को Redmi note 6 pro को फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में लगा गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 17,999 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R3QWNa

No comments