Breaking News

15,000 रुपये से कम कीमत में 6GB रैम वाले बेस्ट Smartphones

नई दिल्ली: अगर आप 6 जीबी रैम वाले smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से खरीदना नहीं चाह रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की कीमत में 15,000 रुपये से कम है। इसमें रेडमी, Realme , infinix , Asus और Nokia के हैंडसेट शामिल हैं।

Infinix Hot 7 Pro

इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक और एक्वा ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। Infinix Hot 7 Pro में 6.19 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फ्रंट और रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 2-2 कैमरे दिए गए हैं। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Redmi Note 6 Pro

इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को 15,999 रुपये में पेश किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- आपके हाथ के पंजे जीतना है ये AC, नहीं लगती बिजली, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज

Realme 2 Pro

इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ल है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। realme 2 pro के रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Asus Zenfone Max Pro M2

इस हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। फोन के पिछले हिस्से फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए asus zenfone max pro m2 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2KAKt9u

No comments