Breaking News

1000 रुपये सस्ता खरीदें Samsung Galaxy A51, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A51 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती हुई है। कंपनी ने ये कटौती स्मार्टफोन के टॉप मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में की है। इस वेरिएंट को मई में लॉन्च किया गया है। इसे अब ग्राहक 27,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं फोन का 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल 25,250 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन को प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश व्हाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू कलर वेरिएंट में बेचा जा रहा है।

Samsung Galaxy A51 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है और इसमें सपीड के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy A51 Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर एफ/ 2.0 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप हैं। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

Samsung Galaxy A71 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

बता दें कि Research Organization Strategy Analytics की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही में ग्लोबली सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में पहले नंबर पर गैलेक्सी ए51 4जी वेरिएंट है। फोन के 6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेचे गए हैं। इस स्मार्टफोन को इस साल जनवरी महीने में भारत में लॉन्च किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30ROA6S

No comments