4,200mah बैटरी वाले Realme X3 की सेल आज, जानिए ऑफर्स व कीमत
नई दिल्ली। Realme X3 स्मार्टफोन को आज एक बार फिर दोपहर 12 बजे सेल के लिए लगाया है। फोन को ग्राहक Flipkart और Realme.com की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। बता दें कि रियलमी एक्स 3 स्मार्टफोन पिछले महीने भारत में Realme X3 SuperZoom के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में Realme X3 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। फोन को आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Realme X3 specifications
इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो है और इसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 पिक्सल) है। 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट आता है। फोन में डुअल-सिम (नैनो) का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी एक्स3 एंड्रॉयड 10 पर अधारित Realme UI पर रन करता है। स्पीड के लिए Realme X3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट का इस्तेमाल है।
Redmi Note 10 स्मार्टफोन ऑनलाइन हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
रियलमी एक्स3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर के साथ एफ/1.8 अपर्चर, 64-मेगापिक्सल का सैमसंग जीडब्ल्यू1 प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.5 व टेलीफोटो लेंस, 2x ज़ूम के साथ है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X3 में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर व एफ/2.0 अपर्चर और 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 कैमरा सेंसर है।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। पावर के लिए रियलमी एक्स3 में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा फोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर और वजन 202 ग्राम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WNlkgk
No comments