दमदार फीचर्स के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च, 6 अगस्त को सेल
नई दिल्ली। Asus ने अपने नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 3 को आज ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च कर दिया है। Asus ROG Series दुनियाभर में गेमिंग फोन के लिए पसंद किया जाता है। Asus ROG Phone 3 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आया है। भारत में ( Asus ROG Phone 3 Sale ) फोन की सेल 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये ( Asus ROG Phone 3 Price ) है, जिसमें ग्राहकों को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं दूसरा मॉडल 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 57,999 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की कीमत 699 रुपये और नियॉन एरो केस की कीमत 1,999 रुपये है। AeroActive कूलर 3 की कीमत 2,999 रुपये है।
Asus ROG Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन ओवरहीट न हो इसलिए GameCool 3 कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड के लिए हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है और आसुस का ये फोन Adreno 650 GPU से लैस है। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ है। इस फोन को खास इन इयर गेमिंग हेडफोन के साथ लॉन्च किया गया है।
4,200mah बैटरी वाले Realme X3 की सेल आज, जानिए ऑफर्स व कीमत
Asus ROG Phone 3 कैमरा, बैटरी
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक में मेन कैमरा 64MP का SONY IMX686 सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन की चार्जिंग को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यानी आपको स्लो चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग दोनों ऑप्शन मिलेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OQ8d9K
No comments