Breaking News

9510mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ OPPO Pad 3 लॉन्च, जानें क्या हैं खासियतें

OPPO ने चीन में OPPO Pad 3 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। OPPO Pad 3 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 2099 yuan (लगभग 24,400 रुपये) है। Pad 3 में 11.61 इंच की 2.8K डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 8350 4nm प्रोसेसर है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Pad 3 के रियर में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/8ypA74w

No comments