अब QR कोड वाला PAN Card जारी करेगी सरकार, क्‍या है यह? फीस भी देनी होगी? जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इस फैसले के बाद आपका पैन कार्ड बदल जाएगा। अब क्‍यूआर कोड (QR Code) वाला पैन कार्ड जारी किया जाएगा। यह एक तरह का अपग्रेड है, जिसका मकसद देश के टैक्‍सपेयर्स यानी आपको और हमें बेहतर डिजिटल एक्‍सपीरियंस देना है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/2wJmEOB

No comments