Beaver Moon: 'सात बहनों' के साथ आज आसमान में दिखेगा 'बीवर मून'! जानें इसके बारे में
आज की रात आसमान में बीवर मून (Beaver Moon) का शानदार नजारा दिखने वाला है। नासा के अनुसार यह आज शाम 4.28 बजे (EST) पर दिखाई देगा। बीवर मून के साथ खूबसूरत प्लीएड्स तारा समूह भी होगा, जिसे "सात बहनें" भी कहा जाता है। यह वृषभ नक्षत्र में स्थित है। एक और खास घटना आज आप देख पाएंगे जिसमें बुध, शुक्र, शनि और बृहस्पति ग्रह का नजारा भी आसमान में दिखेगा।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ZWCpKdB
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ZWCpKdB
No comments