Siemens layoffs: 5 हजार कर्मचारियों को निकालेगी जर्मन टेक कंपनी
जर्मन टेक ग्रुप Siemens ने वर्कफोर्स में कटौती की घोषणा की है। कंपनी 5 हजार के लगभग कर्मचारियों को कंपनी से निकाल सकती है। यह छंटनी ग्लोबल लेवल पर की जाएगी। ये छंटनियां फैक्ट्री ऑटोमेशन क्षेत्र में की जाएंगी। कर्मचारियों को कम करने के कदम के पीछे कंपनी का मकसद मार्केट में चल रहे संघर्ष से मुकाबला करना है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के मुनाफे में 46 प्रतिशत की कमी आई है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/RmtujwC
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/RmtujwC
No comments