Breaking News

iQOO Neo 11 सीरीज में होगी 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग, जानें सबकुछ

iQOO जल्द ही बाजार में iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro को पेश करने वाला है। Neo 11 लाइनअप में 3डी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जो ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले सेंसर के मुकाबले में बेहतर स्पीड और एक्यूरेसी प्रदान करता है। इसके अलावा सीरीज में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,000mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी होने की उम्मीद है। ड्यूराबिलिटी के लिए नियो 11 सीरीज एक मैटल मिडिल फ्रेम से लैस होगी।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/eBs1CGL

No comments