Breaking News

एयरटेल डिजिटल TV और Tata Play के मर्जर की तैयारी, लगभग चार करोड़ होंगे सब्सक्राइबर्स

Tata Group और Bharti Group अपने सैटेलाइट TV बिजनेस का जल्द मर्जर कर सकते हैं। इससे लगभग 1.6 अरब डॉलर की संयुक्त कंपनी बनेगी। पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल स्ट्रीमिंग का बिजनेस तेजी से बढ़ा है। मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी को Bharti Airtel ऑपरेट कर सकती है। इसमें भारती एयरटेल की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होने की संभावना है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/pFInkvP

No comments