EV होंगे 5 मिनटों में चार्ज, BYD ने पेश किया नया चार्जिंग सिस्टम

EV की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी नहीं हो रही। इसका बड़ा कारण इन व्हीकल्स की बैटरी की चार्जिंग में लगने वाला अधिक समय है। इस समस्या का जल्द समाधान हो सकता है। चाइनीज EV मेकर BYD ने एक नया बैटरी और चार्जिंग सिस्टम पेश किया है जिससे EV की चार्जिंग में लगभग उतना ही समय लगेगा जिसमें कम्बश्चन इंजन वाली कार में फ्यूल भरवाया जा सकता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/ko4UJdv

No comments