Breaking News

Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश, 15 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें कीमत

Honor ने Mobile World Congress 2025 में Watch 5 Ultra को लॉन्च कर दिया है। Honor Watch 5 Ultra की कीमत €279 (लगभग 25,249 रुपये) है। Watch 5 Ultra में 1.5 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 310 PPI रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रैच रेसिस्टेंट सफायर ग्लास के साथ यह वॉच 480mAh की बैटरी से लैस है, जो कि एक बार चार्ज होकर 15 दिनों तक चलती है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/QraT80C

No comments