MacBook Air (2025) भारत में Rs 99,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, 15 इंच डिस्प्ले, 18 घंटे की है बैटरी!
Apple ने अपना एंट्री लेवल लैपटॉप MacBook Air (2025) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप कंपनी के 10 कोर चिपसेट M4 के साथ आता है। नए लैपटॉप को कंपनी ने 13 इंच डिस्प्ले, और 15 इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया है। इसमें 16 जीबी तक रैम, और 2TB तक SSD स्टोरेज दी गई है। लपैटॉप में Apple Intelligence का सपोर्ट भी दिया गया है। कीमत 99,900 रुपये से शुरू।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/atwYxmk
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/atwYxmk
No comments