शादी की साड़ी, सोने के बिस्किट, 25kg गाय का घी! Uber में लोगों ने छोड़ा अजब-गजब सामान ...

कैब राइडिंग सर्विस देने वाली कंपनी Uber ने हाल ही में अपनी 'खोया-पाया' लिस्ट जारी की। यहां पर कंपनी ने कई तरह की लिस्ट जारी कीं, जिनमें सबसे ज्यादा भुलक्कड़ शहर का नाम भी बताया। पाया गया कि मुंबई भारत का सबसे भुलक्कड़ शहर है। दूसरे नम्बर पर दिल्ली-एनसीआर रहा। बताया गया कि Samsung के फोन कैब में सबसे ज्यादा छोड़े जाते हैं। Apple दूसरे नम्बर पर रहा।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/CAIUVks

No comments