Breaking News

BSNL के 5G SIM की सिर्फ 90 मिनटों में की जाएगी होम डिलीवरी 

हाल ही में BSNL को 700 MHz और 3,300 MHz जैसे प्रीमियम बैंड्स में स्पेक्ट्रम मिल था, जो 5G के लिए महत्वपूर्ण है। Reliance Jio और भारती एयरटेल जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में मौजूद है। इन कंपनियों का मुकाबला करने के लिए BSNL को जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने की जरूरत है। कंपनी के 4G नेटवर्क को जून से 5G पर अपग्रेड करने की योजना है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/PfCrh9b

No comments