Breaking News

TCS पर लगा अमेरिकी वर्कर्स के साथ भेदभाव करने का आरोप

इस आरोप की US Equal Employment Opportunity Commission (EEOC) ने जांच शुरू की है। भेदभाव का आरोप लगाने वाले अधिकतर पूर्व वर्कर्स 40 वर्ष की आयु से अधिक और गैर दक्षिण एशियाई मूल के हैं। इनका कहना है कि TCS ने उनकी छंटनी की थी लेकिन उनके भारतीय सहकर्मियों का पक्ष लिया था। भारतीय वर्कर्स में से कुछ H-1B वीजा पर कार्य कर रहे थे।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/CrZ8nVd

No comments