Tecno जल्द ला रहा नया Pova फोन, टीजर वीडियो हुआ लीक, जानें सबकुछ

Tecno अपनी Pova सीरीज में नया स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। हाल ही में आए टीजर वीडियो में आगामी Pova फोन एक ट्रायंगुलर शेप के रियर कैमरा आइलैंड के साथ नजर आया है। कम से कम दो कैमरा सेंसर एक एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल मौजूद हैं। कैमरा मॉड्यूल एक ऑरेंज कलर की स्ट्रिप के ऊपर नजर आ रहा है, जिसमें साइड फ्रेम पर पावर बटन मिल सकता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/6vCXqRw

No comments