Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज होगी 8 मई को लॉन्च, जानें फीचर्स
Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज भारतीय बाजार में 8 मई को पेश होने वाली है। Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज 8 मई, 2025 से Xiaomi की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने डिटेल विजुअल के लिए वाइब्रेंट FantastiQ कलर और शार्प क्लैरिटी के बारे में बताया है। कंपनी ने बताया कि सीरीज में एक सिनेमैटिक मोड भी शामिल है, जो फिल्म क्रिएटर के अनुसार कंटेंट पेश करता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/AVL0ft9
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/AVL0ft9
No comments