Breaking News

Google ने Gemini CLI के साथ बदला AI का खेल, डेवलपर्स के लिए एक ओपन सोर्स एआई एजेंट, खर्च भूल जाइए

Gemini CLI को Google ने पेश कर दिया है। Gemini CLI डेवलपर्स को Gemini मॉडल से अलग नेचुरल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट या स्ट्रक्चर्ड टास्क चलाने की सुविधा प्रदान करता है। इंटरफेस काफी लाइट है और पूरी तरह से स्क्रिप्ट किया जा सकता है। Gemini CLI फाइल को पढ़ और लिख भी सकता है, जिससे यह डॉक्यूमेंटेशन को ऑटोमैटिंग करने, कोड स्निपेट को डीबग करने या स्ट्रक्चर्ड आउटपुट जनरेट करने के लिए मददगार हो जाता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/K4XD6do

No comments