Breaking News

Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ

Google अपने बैटरी परफॉरमेंस प्रोग्राम के तहत Google Pixel 6a यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त सर्विस चार्ज के फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा देता है। जो लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो वो डिवाइस ट्रेड इन जैसे अन्य सपोर्ट ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। इससे यूजर्स को उनकी पसंद के आधार पर नकद कंपनसेशन या स्टोर क्रेडिट मिलता है। Pixel 6a यूजर्स को नकद के तौर पर $100 (लगभग 8,500 रुपये) या उनकी लोकल करेंसी में बराबर धन प्रदान करेगा।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/zGyi9e7

No comments