Breaking News

Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया

Xiaomi ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत की है। कंपनी ने बीजिंग और नानजिंग में "Xiaomi Youth Apartments" लॉन्च किए हैं, जो खासतौर से हाल ही में ग्रैजुएट हुए युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। Xiaomi Group के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग के मुताबिक, लंबे इंटरनल विचार-विमर्श के बाद इन अपार्टमेंट्स का मंथली किराया 1,999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) तय किया गया है। इस स्कीम का मकसद Xiaomi कैंपस के पास किफायती, सुविधाजनक और स्मार्ट-होम आधारित रहन-सहन मुहैया कराना है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/fL6omn8

No comments